स्कूल की छात्रा की मां के साथ टीचर ने की छेड़ छाड़, दस्तावेज के बहाने बुलाया था मां को

छतरपुर:

स्कूल की एक छात्रा की मां के साथ टीचर ने स्कूल परिसर में छेड़छाड़ कर दी। टीचर ने महिला को दस्तावेजों के बहाने स्कूल बुलाया था और मौका पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जिले के

बिजावर थाना अंतर्गत ग्राम भारतपुरा के प्राथमिक स्कूल की है। जहां पदस्थ शिक्षक गणेश अहिरवार के खिलाफ गांव की ही एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि शिक्षक ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। महिला की माने तो उसे बच्ची के आधार कार्ड एवं समग्र आईडी लेकर स्कूल आने को कहा था। जैसे ही वह स्कूल पहुंची वैसे ही मौका पाकर शिक्षक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।

 

महिला ने बताया कि उसका पति दिल्ली में मजदूरी करता है। एक पखवाड़ा पहले वह शादी समारोह में शामिल होने अपने भाई के साथ अपनी ससुराल भारतपुरा आयी थी। महिला के मोहल्ले में ही रहने वाले शिक्षक गणेश अहिरवार ने बच्ची के दस्तावेज मंगाने के लिए बार-बार फोन किया तथा यह भी कहा कि विद्यालय अकेले आना। महिला ने अपने भाई से घटना के बारे में जानकारी दी। भाई ने बहिन से कहा कि वह स्कूल पहुंचे वो भी पीछे से आ रहा है। महिला जैसे ही स्कूल पहुंची वैसे ही शिक्षक ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़कर उसे दूसरे कमरे में ले जाने लगा तभी पीडिता चिल्लाई। इसी दौरान पीछे से उसका भाई आ गया। जिसे देखकर शिक्षक गाली-गलौच करने लगा। धमकी देकर मौके से भाग गया।

पुलिस में मामला दर्ज

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top