सागर : मोतीनगर थाना क्षेत्र में युवती से ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई। आरोपी ठग ने नौकरी डॉट कॉम पर नौकरी से मना करने पर केस बनने की बात कहकर युवती से 1.08 लाख रुपए ठग लिए। धोखाधड़ी होने पर युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार फरियादी दिव्या लहरवानी उम्र 20 वर्ष निवासी सुभाषनगर ने थाने आकर शिकायत में बताया कि उसने नौकरी डॉट कॉम पर आईडी बनाई थी। 2 जून को दिव्या के पास दो जॉब के लिए कॉल आया। जिस पर उसने जॉब करने से मना कर दिया। जिसके बाद 3 जून को अज्ञात नंबर से फोन आया। उसने खुद को नौकरी डॉटकॉम के कस्टमर केयर से बात करने की बात कही।
ठग ने कहा कि आपके नाम पर केस हुआ है। आपने जॉब एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया है। आपको ब्लेक लिस्ट कर दिया गया है। नौकरी डॉट कॉम से आपको केस हटवाने के लिए 15 हजार 500 रुपए देने होंगे। आरोपी ने यूपीआई नंबर भेजा। जिस पर दिव्या ने 15500 रुपए सेंड कर दिए। जिसके बाद ठग ने स्क्रीन शॉर्ट मांगा। उक्त स्क्रीन शॉट वाट्सएप पर भेज दिया था। जिसके बाद ठग ने कई अलग-अलग यूपीआईडी से ट्राजेक्शन करवा लिए। इस प्रकार आरोपी ने 1 लाख 8 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। मामले की शिकायत मिलते ही मोतीनगर थाना पुलिस ने आरोपी ठग के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।