जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर ने एसपी द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन पर 2 बदमाशों को 6 माह के लिए जिला बदर किया
मप्र,सागर –/जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त दो अपराधियों को 6 माह की अवधि के लिये जिला बदर के आदेश जारी किये यह दोनों आदतन अपराधियों की श्रेणी में सुमार हो चुके थे जिनके विरूद्व पारित आदेश 16 अप्रैल से प्रभावशील हो गया है,
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रीति मैथिल नायक ने अमित सांघी पुलिस अधीक्षक सागर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त जलील मुसलमान निवासी ग्राम नरयावली थाना नरयावली को तथा वीरेन्द्र सिंह पिता गोविन्द सिंह राजपूत निवासी ग्राम रजवांस थाना बांदरी जिला सागर को 6 माह की अवधि के लिये सागर जिले व सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्काषित करने का आदेश पारित किया है।
इसके विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण चल रहे है तो वह पेशी पर न्यायालय में उपस्थित हो सके के भी आदेश DM में दिए पर इसके पहले अनावेदकों को थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देनी होगी तथा न्यायालय में पेशी होने के तुरंत पश्चात् जिला दण्डाधिकारी न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित किया जायेगा।