सागर। 17.06.2023 शहर कांग्रेस सेवादल ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अति महत्वकांक्षी योजना सम्मान योजना के आवेदन, शहर के काकागंज,पंतनगर और सूबेदार वार्ड की माताओं-बहनों भरे।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने इस मौके पर बताया कि हर वर्ग की महिलाएँ वर्तमान में मंहगाई से जबरदस्त रूप से ग्रसित है,इस योजना से गैस सिलेंडर के दामों मे बचत से,हर महीने हर महिला को बिना शर्त 1500₹ और 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ और 200 यूनिट पर बिजली बिल आधा लगेगा और यह योजना हर महिला के लिये है जो 18 वर्ष से अधिक है।