राजगढ़ जिले के तलेन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरनावद गांव में स्थित खैत में अवैध रूप से गांजे की खेती करने का मामला सामने आया है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लगाए हुए गांजे के 11 पौधे जब्त किए हैं। एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।
उक्त मामले की संपूर्ण जानकारी देते हुए तलेन थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने बताया कि 15 जून 2023 को उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राधेश्याम भील निवासी ग्राम बरनावाद अपने घर के पास खेत में अवैध रूप से गांजे के पौधे उगा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने ग्राम बरनावाद में संदेही राधेश्याम भिलाला के खेत में दबिश दी। तलाशी लेने पर पुलिस को अवैध रूप से उगाए गांजे के 11 पौधे दिखाई दिए। इनमें से 10 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 216/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है