नौरादेही में बाघ किशन की आपसी संघर्ष में मौत

 

सागर। नौरादेही का किंग और बाघिन राधा का किशन टाइगर एन 2 अब नहीं रहा। नौरादेही रेंज में झापन नदी के पास सुबह पेट्रोलिंग के दौरान वह मृत अवस्था में मिला है। पांच दिन पहले टाइगर टेरेटरी फाइट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका पन्ना के डॉक्टर इलाज कर रहे थे।

नौरादेही प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार नौरादेही रेंज में सुबह जब टीम पेट्रोलिंग कर रही थी, उसी दौरान झापन नदी के पास बाघ एन 2 जमीन पर लेटे हुए दिखा था। हाथी टीम रोजाना उस पर नजर रख रही थी, चूंकी वह घायल था, इस कारण विशेष ध्यान दिया जा रहा था। टीम को काफी समय तक उसके शरीर में हरकत नहीं दिखी तो टीम ने पास जाकर देखा तो नौरादेही का फादर ऑफ टाइगर्स कहलाने वाला यह बाघ दुनिया को अलविदा कह चुका था। टाइगर एन 2 की मौत की जानकारी आनन फानन में वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी।

 

मेहमान बाघ एन 3 से फाइट में हुआ था घायल

नौरादेही में मेहमान बाघ कहलाने वाले एन 3 की बीते दिनों टाइगर एन 2 से जंगल में टेरेटरी को लेकर फाइट हुई थी। जंगल के अंदर काफी लंबी चली फाइट के बाद एन 2 का जबड़ा और आंख के पास का हिस्सा काफी चोटिल हुआ था, उसे गहरे घाव थे। उसके इलाज के लिए पन्ना से डॉक्टरों की टीम आकर हाथी दल के साथ उसका इलाज कर रही थी। बीते रोज ही टीम वापस लौटी और सुबह टाइगर मृत अवस्था में मिला है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top