सागर। थाना केंट अन्तर्गत सड़क बाजार में एक मिठाई की दुकान के आगे कबाड़ की दुकान में अचानक आग लग गयी आग रात करीब 11 बजे लगी जब दुकान बंद थी आग की लपटों को देख आस पास के लोगो ने प्रशासन पुलिस को इत्तला की मौके पर दो फायर लारी ने आग पर काबू जैसे तैसे काबू पाया
बता दें सदर बाजार स्थित कल्लू हलवाई की फेमस मिठाई की पास एक कबाड़े की दुकान है जहाँ पन्नी कबाड़ रखा रहता है फिलहाल आग के करणो का पता नही लगा है देर रात ही आग पर काबू पाया जा चुका है ।