सागर। जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने गढ़ाकोटा पहुंचकर नारी सम्मान योजना के फार्मों की समीक्षा बैठक कांग्रेस नेता कमलेश साहू के निवास पर ली, इस दौरान गढ़ाकोटा ब्लॉक अध्यक्ष शेख मजीद खान ने गढ़ाकोटा ब्लॉक में भरे गए फार्मों की जानकारी एवं नारी सम्मान योजना के द्वारा मिल रहे जनता के समर्थन से जिला अध्यक्ष को अवगत कराया कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने कहा कि नारी सम्मान योजना हमारी सरकार बनाने में बहुत कारगर होगी, रहली विधानसभा में भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा नारी सम्मान योजना के बारे में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है गांव गांव में जाकर मातृशक्ति को बहकाया जा रहा है, इसके बारे में जिला अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने कहा कि इस बार रहली विधानसभा क्षेत्र की मातायें, भारतीय जनता पार्टी के झूठे लोगों को विधानसभा चुनाव में करारा जवाब देंगीं, तथा रहली विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार कांग्रेस का साथ देकर भारतीय जनता पार्टी के झूठ और फरेब की राजनीति का अंत करेंगी, इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष शेख मजीद खान ने भरे हुए फार्म जिला अध्यक्ष जी को सौंपे जिन कार्यकर्ताओं द्वारा फार्म भरें जा रहे हैं उनकी सूची एवं जानकारी दी, बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर राजेंद्र चौबे के बड़े भाई राजू चौबे जी के निधन पर श्रद्धांजलि देने चौबे निवास पहुंचे, तथा उसके बाद वरिष्ठ नेता भगवती शरण पाटस्कर (पप्पू चाचा) एवं आदेश सेठ के निवास पर भी पहुंचे, समीक्षा बैठक में नगर के कार्यवाहक अध्यक्ष लक्ष्मी कोरी,पप्पू पाटकर, देवेंद्र कटारे, अंबर ददरया, देवी सींग घोषी, मन्नू अहिरवार,संदीप वैद्य, विक्रम यादव, राजा करोसिया, मोती कुशवाहा, सुधीर भाई,सिद्धार्थ वौद्ध, उपस्थित रहे।