इंदु चौधरी
आज बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बड़ी संख्या में लोगों ने बाबा साहेब को श्रधाशुमन अर्पित किएँ… देश मे बाबा साहेब ने समानता की जो अलख जगाई थी आज वो दिखने लगी हैं त्याग तपस्या से भरा रहा बाबा साहेब का जीवन वास्तव में लोगों के प्रेरणास्रोत हैं बाबा साहेब…
सागर –/डॉ भीमराव अम्बेडकर को हमारे देश में एक महान व्यक्तित्व असली नायक तथा लाखों लोगों के प्रेरणा स्रोत के रूप मे जाना जाता है, बचपन में छुआछूत का शिकार होने के कारण उनके जीवन की धारा पूरी तरह से बदल गयी, जिससे उन्होंने अपने आपको उस समय के सबसे ज्यादा शिक्षित भारतीय नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया, बाबा साहब ने देश में से छुआ छूत, जातिवाद को मिटाने के लिए बहुत से आन्दोलन किये. अपना पूरा जीवन गरीबों को दे दिया |
उन्होंने पिछड़े वर्गों के लोगों को न्याय, समानता और अधिकार दिलाने के लिए अपने जीवन को देश के प्रति समर्पित कर दिया, भारतीय संविधान के निर्माण में भी अपना अहम योगदान दिया, भारत के संविधान को आकार देने और के लिए डॉ भीमराव अम्बेडकर का योगदान सम्मानजनक है।
अम्बेडकर जी को 1990 में देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया, आइये आज बाबा साहेब की जयंती पर हम सब उनको याद कर उनके द्वारा किये गए देश हित के कामो से एक अलख जगाये |
जय हिन्द