मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष से मिले विधायक शैलेंद्र जैन

 

 

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने आज भोपाल में मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी से भेंट कर हाउसिंग बोर्ड द्वारा बीड़ी कामगारों के लिए निर्मित सागर के बाघराज वार्ड स्थित बीड़ी कॉलोनी के हितग्राही श्रमिकों को सरकार के द्वारा निर्मित आवास शेड निर्माण में श्रमिकों के द्वारा जो राशि आवास के लिए भुगतान करनी थी उसमें ब्याज में छूट एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की,उल्लेखनीय है कि वर्ष 1984 में म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल सागर द्वारा बाघराज वार्ड, बीड़ी कॉलोनी में बीड़ी श्रमिकों के लिये आवास/शेड़ बनाकर दिये गये थे, जिसका भुगतान हितग्राहियों द्वारा किया जाना था, किन्तु लाभार्थियों द्वारा राशि का भगुतान न किये जाने के कारण गृह निर्माण मण्डल द्वारा वर्ष 2019 में मूल राशि पर ब्याज अधिरोपित किया जाकर बसूली की कार्यवाही की गई थी। किन्तु हितग्राहियों के आवेदन पर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा तत्कालीन गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष माननीय कृष्ण मुरारी मोघे से अनुरोध करने पर 100 प्रतिशत ब्याज की राशि माफ कर मूल राशि जमा करने पर एनओसी प्रदान की गई थी उस समय कुल 152 में से 84 हितग्राहियों द्वारा राशि जमा की गई थी शेष 68 हितग्राहियों द्वारा समयावधि में राशि जमा न कर पाने पर इन्हें एन.ओ.सी. प्राप्त नहीं हुई है। अब वर्तमान में शेष रह गये हितग्राहियों को मूल राशि 75 प्रतिशत ब्याज के साथ जमा करने के उपरान्त ही मण्डल से इन्हें एन.ओ.सी. प्रदान की जायेगी इस तरह के नोटिस हितग्राहियों को प्राप्त हुए हैं। विधायक श्री जैन ने मंडल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी से आग्रह किया कि पूर्व की भांति हितग्राहियों को ब्याज पर 100 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएं। यह श्रमिक इतनी राशि ब्याज सहित जमा करने में असमर्थ हैं मजदूरों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मूल राशि ही सरकार प्राप्त कर बीड़ी मजदूरों को एनओसी प्रदान करें।

जिस पर मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष तिवारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस विषय पर अगली बैठक में निर्णय लेकर इन परिवारों को छूट प्रदान की जाएगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top