सागर। मामला दिनाँक 02.06.2023 का है जब फरियादी सत्यनारायण पिता रामेश्वर तिवारी उम्र 51 साल नि. वार्ड नं. 04 रहली ने रहली थाना में रिपोर्ट लेख करायी थी कि दिनाँक 01/02/06/23 की दरम्यानी देखा रात यह अपने परिवार सहित घर का ताला लगाकर शादी समारोह में दमोह गया था कि रात करीब 09 बजे घर वापस आया तो घर के गेट का ताला टूटा मिला अंदर घुसकर गोदरेज की अलमारी में रखे सोने चाँदी के पुराने जेवर कोई अज्ञात चोर कर ले गया है।
पुलिस ने बताया कि जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रहली में अप.क्रं. 439/23 धारा 457,380 ताहि, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उपनिगरीय क्षेत्र में घर में चोरी जैसी बरदात होने से सूचना बरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जो श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बीना श्री ज्योति ठाकुर एवं एसडीओपी महोदय रहली श्री अशोक चौरसिया के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश बडी तत्परता से की गयी जो प्रकरण में आरोपी 1. दिप्पू उर्फ दीपक पिता ऊत्तम बंसल उम्र 22 साल निवासी पथरिया जिला दमोह, 2. करोडी पिता मिट्ठू पटैल नि. पथरिया जिला दमोह को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी जिसने प्रकरण में सोने चाँदी के जेवर कीमती करीब 2,00,000 रु. का मशरुका जप्त किया गया प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी लगातार तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. रोहित मिश्रा, उनि. ए.एन. द्विवेदी, सउनि देवेन्द्र दुबे, प्र.आर. 125 दिनेश, प्र.आर. 1130 मनोहर, आर. 1691 रवि, आर. 437 सतीश, आर. चालक 1682 सुनील, एनआरएस सदस्य संजय प्रजापति साईबर सेल टीम एवं अंगुल चिन्ह टीम की विशेष भूमिका रही ।