सागर शहर निवासी दो बहनों का सड़क हादसे में निधन

सागर।देवरी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवतियों ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि बाइक चला रहे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है।मिली जानकारी के मुताबिक सागर के तिलकगंज निवासी कल्पना पिता ओमकार आठिया और प्रियंका पिता ओमकार आठिया किसी परिचित के साथ बाइक से बरमान जा रही थी,इसी दौरान बाइक चालक ने साइड में खड़े ट्रक के बाजू से बाइक निकलने का प्रयास किया तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उनको रौंद दिया।जिससे दोनो की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा व्यक्ति घायल हुआ है।फिलहाल देवरी पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर मामले को जांच में लिया है।

Scroll to Top