लड़की के अप्पतिजनक वीडियो बनाकर ,ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म

Mp : ग्वालियर – मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लड़की के नहाने का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. लंबे समय से परेशान लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है. घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र है. आरोपी लड़की का पड़ोसी ही है जो फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर जिसे लगातार तलाशा जा रहा है. ब्लैकमेल कर बना रहा था शारीरिक संबंध

वारदात गोला का मंदिर थाना क्षेत्र का है. शिकायत के अनुसार, ब्लैकमेल कर आरोपी युवक लड़की के साथ लंबे समय से शारीरिक संबंध बना रहा था. जिससे परेशान होकर पीड़िता ने इसकी शिकायत परिजनों से की. इसके बाद परिजन लड़की को थाने लेकर पहुंचे और मामला की शिकायत कराई. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस तरह से हुई वारदात

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय छात्रा रास्ते से जा रही थी कि तभी पड़ोसी युवक ने उसे रोककर प्रपोज कर दिया. जिससे नाराज छात्रा ने उसे डांट दिया और प्रपोजल को ठुकरा दिया. एक दिन जब घर पर अकेली थी और बाथरूम में नहा रही थी. तभी छत के रास्ते आरोपी उसके घर पर आया और उसका नहाते समय का वीडियो बना लिया.

 

आरोपी युवक ने इसके बाद उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद भी वह उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा और उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जब लड़की से ये सब सहा नहीं गया तो उसने तंग आकर परिजनों को सारी बात बताई. उसके बाद मामले की शिकायत थाने पहुंची पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया केस

नाबालिग और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ने पड़ोसी युवक के खिलाफ दुष्कर्म, पास्को एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. वारदात और शिकायत को लेकर ग्वालियर CSP विजय भदौरिया ने बताया की मामले में शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी फरार है उसे तलाशा जा रहा है.

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top