मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर दीपक आर्य ने किया रवाना
कलेक्टर दीपक आर्य ने आज कलेक्ट्रेट से मलेरिया रथ को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ममता तिमोरी एवं सिविल सर्जन डॉ.ज्योति चौहान, डॉ.रोहित पंथ नोडल अधिकारी मलेरिया कार्यक्रम उपस्थित थे।
डॉ.ममता तिमोरी ने कहा कि यह मलेरिया रथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण करेगा और आमजन को मलेरिया से बचाव हेतु संदेश देगा। जिससे आमजन मलेरिया के प्रकोप से सुरक्षित रहें। मलेरिया मच्छर के काटने से होता हैं। बरसात के मौसम में घर के आस-पास पानी जमा हो जाता हैं। जिससे मच्छर पनपते है और मलेरिया एवं डेंगूं फेलता हैं।
मलेरिया व डेगूं से बचने के लिए अपने घर के आस पास टूटे फुटे बर्तन टायरों आदि को बरसात का पानी जमा न होने दें। मच्छरदानी का उपयोग करें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से गम्बुजि मछली लाएं, मलेरिया फेलाने वाले मच्छर के लार्वा को मछली खा जाती हैं इन मछली को टंकी, जलाशयों में डाले। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी स्वास्थ्य कर्मी/आशा कार्यकर्ता/स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करें ।