पत्नी से झगड़ा करके जा रहे इलेक्ट्रिशियन, के बेल्ट से हाथ बांध बदमाशों ने जेवर लूटे

इन्दौर : पत्नी से कहासुनी के बाद घर छोड़ जा रहे इलेक्ट्रिशियन को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। उसके साथ मारपीट कर दी और हाथ बांधकर जेवर लूटकर फरार हो गए। पुलिस मामले में आइडीए मल्टी में रहने वाले कुछ युवकों से पूछताछ कर रही है। शक है सुनसान जगहों पर शराब व नशाखोरी करने वाले बदमाशों ने वारदात की हैं।

गांधीनगर पुलिस के मुताबिक घटना राजकुमार पुत्र ओमप्रकाश मालवीय निवासी अरिहंत नगर के साथ हुई है। पेशे से इलेक्ट्रिशियन राज कुमार की पत्नी से कहासुनी हो गई थी। वह पत्नी के जेवर पोटली में बांधकर कालानी नगर में रहने वाले भाई के पास जा रहा था। गांधीनगर में खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास तीन बदमाशों ने चाकू अड़ाया और जेवर की पोटली लूट ली। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के पास मल्टी में रहने वाले युवकों से पूछताछ चल रही है।

 

बेल्ट से हाथ बांधे, स्कूटर की चाबी फेंकी

राजकुमार ने पुलिस को बताया कि जिस स्कूटर की डिक्की में जेवर की पोटली रखी थी उसमें बीयर की बोतल भी थी। खाली मैदान में वह बीयर पीने रुका था। तभी तीन आरोपित आ धमके। वह उसे पकड़कर अंधेरे की ओर ले गए। तीनों ने उसकी पिटाई की और जेब में रखें रुपये छीन लिए। आधार कार्ड, रजिस्ट्रेशन व वोटर आइडी कार्ड भी छीन लिया। बदमाशों ने बेल्ट से उसके हाथ बांध दिए। स्कूटर की चाबी छीन ली और डिक्की से जेवर निकाल लिए। आरोपितों ने जाते जाते चाबी अंधेरे में फेंक दी और फरार हो गए।

 

लसूड़िया में युवक से फोन लूटा

लसूड़िया थाना क्षेत्र में सर्विस रोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने सिमरनसिंह सोढ़ी निवासी अंबर अपार्टमेंट से फोन लूट लिया। सोढी बांबे अस्पताल के पास सर्विस रोड़ पर रेपिडो का इंतजार कर रहा था। इस क्षेत्र में पहले भी घटनाएं हो चुकी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top