उपनगर ग्वालियर में सरेराह एक युवक को घेरकर दो बदमाशों ने गोलियां मारी हैं। एक गोली युवक के पेट को चीरकर निकल गई। युवक काे गोली किसने और क्यों मारी, इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं, लेकिन युवक के स्वजन ने उस युवती के परिवार वालों पर आरोप लगाया है, जिससे युवक की दोस्ती थी और उसी युवती की दो दिन बाद शादी है। एक युवक का नाम भी सामने आया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि जोशियाना मोहल्ले में रहने वाला यश पुत्र रामवरण राठौर शुक्रवार रात को घर से कुछ ही दूरी पर चाट के ठेले पर चाट खा रहा था, इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। इन युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। एक गोली यश के पेट से आरपार हो गई और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गोली चलते ही यहां दहशत फैल गई। स्वजन उसे अस्पताल लेकर भागे। फिर पुलिस को सूचना दी गई। जब घटनास्थल पर पहुंचे तो यहां से तीन खोके 315 बोर के बरामद हुए। जब युवक के स्वजन से बात की तो इन्होंने बताया कि युवक की एक युवती से दोस्ती है। जिस युवती की दो दिन बाद शादी है। उसी युवती के स्वजन पर आरोप लगाया है। एक कंजे नाम के युवक का नाम सामने आया है। जिस पर गोली चलाने का आरोप है। थाटीपुर में लगी युवक को गोली: थाटीपुर में भी एक युवक को गोली लगी है। युवक का नाम अशोक पुत्र गंगाराम है। वह आंतरी का रहने वाला है। उसने बताया कि उसे छोटू पाल ने गोली मारी है। उसके पैर में गोली लगी है। मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ख़ास ख़बरें
- 13 / 09 : सागर जिले का गौरव ऋषभ अवस्थी ने MPPSC परीक्षा 2024 में हासिल किया द्वितीय स्थान
- 13 / 09 : सागर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर ₹1 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए
- 13 / 09 : सागर: बड़ी मात्रा में अबकारी ने पकड़ी अवैध शराब
- 13 / 09 : कलेक्टर के निर्देश पर आंगनवाड़ियों का किया जा रहा है निरीक्षण,अनुपस्थित और लापरवाह शासकीय सेवकों को दिए गए नोटिस
- 13 / 09 : जंगल में मिला युवक का फांसी पर झूलता शव, पुलिस जांच में जुटी
सरेराह बीच सड़क पर युवक को मारी गोलियां , क्षेत्र में फैली सनसनी

KhabarKaAsar.com
Some Other News