शिवपुरी : शहर के चिंताहरण मंदिर क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक शादी समारोह में करीब 15 फीट का मगरमच्छ घुस आया। मगरमच्छ को देख शादी वाले घर के युवकों ने मगरमच्छ को पकड़ कर खूंटे से बांध दिया। इसके बाद फारेस्ट कर्मियों के नहीं आने पर उसे वापस तालाब में ही छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात चिंताहरण मंदिर के सामने रहने वाले एक केवट परिवार में शादी समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। करीब दो सैकड़ा मेहमान समारोह में शिरकत करने आए थे और शादी की दावत चल रही थी। इसी दौरान पास ही स्थित जाधव सागर तालाब से लगभग 15 फीट का मगरमच्छ घर में घुस आया। मगरमच्छ को देख मेहमानों में जब भगदड़ मची तो परिवार के युवकों ने मगरमच्छ को पकड़ कर रस्सी से खूंटे से बांध दिया। इसके बाद फारेस्ट विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात की सूचना दी गई परंतु जब दो से तीन घंटे तक कोई फारेस्टकर्मी वहां नहीं पहुंचा तो दावत का कार्यक्रम खत्म होने के बाद युवकों ने मगरमच्छ को वापस तालाब में ही छोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व ही इनके घर पर मगरमच्छ निकला था जिसे घर के आंगन में बांध दिया था। इनका कहना है -मेरे चचेरे भाई की शादी का समारोह चल रहा था। करीब दो सैंकड़ा मेहमान घर में आए थे दावत चल रही थी, इसी दौरान मगरमच्छ आ गया तो हमने मगरमच्छ को पकड़ कर बांध दिया। फारेस्ट को फोन किया परंतु फारेस्ट कर्मचारी नहीं आए। अंतत: रात में हमने मगरमच्छ को वापिस तालाब में ही छोड़ दिया।
ख़ास ख़बरें
- 20 / 08 : विधायक और सांसद ने केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री से यह सड़क चौड़ीकरण एवं ओवरब्रिज शाखा विस्तार की रखी मांग
- 20 / 08 : कायस्थ समाज ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
- 20 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर निजी विद्यालयों का निरीक्षण दूसरे दिन भी जारी
- 20 / 08 : MP: कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, कलेक्टर न मिलने पर कुत्ते को सौंपा गया ज्ञापन
- 20 / 08 : कलेक्टर ने किया भू-अर्जन शाखा का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
शादी की दावत के बीच जब पहुंचा मगरमच्छ, तो फिर लोगो ने किया यह काम…
KhabarKaAsar.com
Some Other News