खुरई विधानसभा क्षेत्र को मिले 5 और डॉक्टर
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से चिकित्सा विभाग ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में पांच चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति की है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से खुरई विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। खुरई के शासकीय अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में मंत्री श्री सिंह के प्रयासों से चिकित्सा विभाग ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के मालथौन, बांदरी, रजवांस, बरोदियाकलां और खुरई में एक-एक चिकित्सक की संविदा नियुक्ति की है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश अनुसार खुरई के शासकीय अस्पताल में डॉ. इकराम कुरैशी को, मालथौन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. हिमांशु राही को, बांदरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. धर्मेन्द्र कुमार कनैरिया को, बरोदियाकलां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. राहुल कुमार यादव को तथा रजवांस स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. अनिल अहिरवार को संविदा नियुक्ति प्रदान की है। खुरई विधानसभा क्षेत्र को मिली इस उपलब्धि पर क्षेत्र के नागरिकों ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया है।