साग़र। बण्डा थाना अंतर्गत गुरुवार की दोपहर को बण्डा के नजदीक ग्राम सौरई के पास बस और कार की भिड़ंत हो गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर बण्डा पुलिस पहुंची। बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने कच्चे मकान से टकरा गई। गनीमत रही वहा सो रहा एक व्यक्ति मौके से भाग गया। वहीं बस ड्राइवर मौके से भाग गया। ड्राइवर और कुछ सवारियों को भी मामूली चोटे आई हैं।
मृतक कार चालक की पहचान बण्डा निवासी भाग चंद्र साहू के रूप में हुई। बताया जाता है की बस और कार की स्पीड तेज होने के कारण यह घटना घटी।