अवैध शराब पर साठगांठ, शिकायत जांच में थाना प्रभारी सहित 4 पुलिसवाले सस्पेंड

अवैध शराब पर साठगांठ, शिकायत जांच में थाना प्रभारी सहित 4 पुलिसवाले सस्पेंड

सागर। मामला दिनांक 22-23 मई 2023 की दरम्यानी रात का है जब मालथौन थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब परिवहन संबंधी सूचना को सिपाही राजू सिकरवार, सिपाही भीकम जाटव, मुशी सुशील चौहान एवं टीआई शकुन्तला बामनिया थाना प्रभारी मालथौन द्वारा सांठगांठ कर अवैध शराब परिवहन संबंधी गतिविधि में संलिप्त कथित अपराधी तत्वों, अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनो एवं परिवहन किये जा रही अवैध शराब के मामले में आरोपी को बचाने के एवज में रुपये की मांग एवं नगद / ऑनलाईन रुपये ट्रांजेक्शन कराया गया जिसकी शिकायत जांच अनुविभागीय अधिकारी खुरई सुमित किरकिटटा द्वारा सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने चारों को सस्पेंड कर दिया

आदेश में कहा गया है- अपने कर्तव्यों के प्रतिकूल, संदिग्ध, विधिविरूद्ध एवं भ्रष्ट आचरण के परिणामस्वरूप आर राजू सिकरवार, आर भीकम जाटव, कार्यवाहक प्रआर सुशील चौहान एवं निरीक्षक शकुन्तला बामनिया थाना प्रभारी मालथौन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र संबद्ध किया गया, निलंबित कर्मचारियों को नियमानुसार निलंबन भत्ता देय होगा और इन सब को बिना अनुमति निलंबन मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश भी दिए गए हैं।

ख़बर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top