होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

CRIME NEWS : घर में था बेटी का ब्वॉयफ्रेंड पिता ने किया गुस्सा , तो कर दिया ये कांड

महाराष्ट्र के पुणे में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की पत्नी, बेटी और उसके ब्वॉयफ्रेंड ने ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

महाराष्ट्र के पुणे में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की पत्नी, बेटी और उसके ब्वॉयफ्रेंड ने मिलकर निर्ममता से हत्या कर दी. युवक पुणे में एक निजी फर्म के लिए मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर काम करता था. शख्स अपनी बेटी के प्रेम-प्रसंग को लेकर आपत्ति जताते हुए घर में झगड़ा कर रहा था. इसी दौरान उसी के घर के लोगों ने उसको मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने क्राइम वेब सीरीज को देखते हुए कथित तौर पर सबूतों को नष्ट करने के लिए मृतक के शरीर को जला दिया और फिर बीते 1 जून को अहमदनगर की सड़क पर एक गांव में एक सुनसान जगह पर जले हुए शव को फेंक दिया।

परिवार के अन्य सदस्यों को गुमराह करते रहे सभी आरोपी

RNVLive

पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ने कथित तौर पर अपना फोन चालू रखा और अपना व्हाट्सएप डीपी बदलती रही. साथ ही बीते 4 जून को अपने पति के जन्मदिन पर बधाई वाला पोस्ट भी लिखा ताकि परिवार के अन्य सदस्यों को गुमराह किया जा सके. आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत पुणे ग्रामीण के शिकरपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले के बाद, पुलिस ने सोमवार को मृतक की 43 वर्षीय पत्नी और उसकी बेटी के 23 वर्षीय प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.

शव को जलाकर सड़क किनारे फेंक दिया

RNVLive

वहीं 17 वर्षीय बेटी को किशोर कानून के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया था. पुलिस ने कहा कि पीड़ित अपने परिवार के साथ पुणे के वडगांव शेरी इलाके में रहता था और उसका शव पुणे-अहमदनगर मार्ग पर सनसवाड़ी गांव के पास मिला था. पुलिस के अनुसार, पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी अंकित गोयल ने मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अविनाश शिलमकर और शिकारपुर स्टेशन से प्रमोद क्षीरसागर के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया था, जिसके बाद गिरफ्तारी की गई.

पुलिस ने 230 सीसीटीवी कैमरों का फटेज खंगाला

जांच के दौरान, पुलिस ने शिकारपुर और वडगांव शेरी के बीच विभिन्न स्थानों पर 230 सीसीटीवी कैमरों से वीडियो फुटेज की जांच की और रात में क्षेत्र में चलती हुई एक कार पर ध्यान केंद्रित किया। पुलिस ने कहा कि जांच में पता चला कि कार वडगांव शेरी के निवासी की थी और उसका बेटा 31 मई से इसका इस्तेमाल कर रहा था.