होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

बस में छेड़ छाड़ कर रहे युवक की यात्रियों ने जमकर पिटाई करदी

रहमान/बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक मनचले को पब्लिक ने जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. यह ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

रहमान/बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक मनचले को पब्लिक ने जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. यह मनचला बस में लड़की के साथ अश्लील हरकत कर रहा था.

यह मामला वाल्टरगंज थाना के मनौरी चौराहे का है. पिटे मनचले की पहचान बिहार के तंजी सिंह उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है. सरकारी बस में तंजी सिंह लड़कियों से छेड़खानी और अश्लील हरकत कर रहा था. लड़कियों के विरोध करने पर बस पैसेंजरों को तंजी सिंह की हरकत का पता चला. तब पैसेंजरों ने तंजी सिंह की धुनाई कर दी. फिर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने तंजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

RNVLive