होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सागर स्मार्ट सिटी ने नालो की सफाई कराई गई

SAGAR : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सागर स्मार्ट सिटी ने नालो की सफाई कराई गई नालों में प्लास्टिक बॉटल आदि ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

SAGAR : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सागर स्मार्ट सिटी ने नालो की सफाई कराई गई

नालों में प्लास्टिक बॉटल आदि आवंछित सामग्री न डालने की निगमायुक्त ने नागरिकों से की अपील

RNVLive

 

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के बड़े नालो की सफाई कराई गई। नालों की सफाई के दौरान पाया गया की नागरिकों द्वारा सड़क किनारे व नालों आदि में प्लास्टिक बैग, प्लास्टलिक की पानी बॉटल, शराब की बॉटल सहित अन्य सामग्री फेकी जाती है और नागरिकों द्वारा किए गए ऐसे कृत्य के कारण ही लगातार ऐसे पदार्थो के नालों में जमा होने से नाला चोक होने पर जल भराव की स्थितिया निर्मित होती हैं। तथाकथित नागरिकों के ऐसे कृत्य से प्रतीत होता है की नागरिक पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक नहीं हैं निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक स्मार्ट सिटी  चंद्र शेखर शुक्ला ने समस्त नागरिकों से अपील की है की यह शहर आपका अपना है इसकी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण आपकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा की सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें और नाले-नालियों में उक्त अवांछित सामग्री न डालें व अन्य लोगों को भी डालने से रोकें। इस प्रकार के कचरे प्लास्टिक आदि अन्य सामग्री को नजदीकी डस्टबिन में डालें या डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गाड़ियों में डालें। अपने शहर को सर्वश्रेष्ठ बनाने हेतु जागरूक बने। आपके इस छोटे से प्रयास से शहर स्वच्छता में अग्रणी बनेगा और जल भराव जैसी समस्याओं से रहवासियों को नहीं जूझना पड़ेगा। आपका यह छोटा सा कदम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।

Total Visitors

6188440