होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

SAGAR : लाड़ली बहना योजना के डीबीटी के लिए अलग काउंटर बनाये : कलेक्टर दीपक आर्य

लाड़ली बहना योजना के डीबीटी के लिए अलग काउंटर बनाये कलेक्टर दीपक आर्य ने गौरझामर स्टेट बैंक का पहुंच करला ड़ली बहनों ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

लाड़ली बहना योजना के डीबीटी के लिए अलग काउंटर बनाये लेक्टर दीपक आर्य ने गौरझामर स्टेट बैंक का पहुंच करला ड़ली बहनों से की मुलाकात, बैंकों को दिए आवश्यक निर्देश

RNVLive

कलेक्टर  दीपक आर्य ने गौरझामर पहुंचकर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में मौजूद लाड़ली बहनों से मुलाकात की एवं उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर  दीपक आर्य ने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बैंक के माध्यम से की जाने वाली डीबीटी, आधार लिंक के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।

श्री आर्य ने निर्देश दिए कि गौरझामर बैंक सहित जिले के समस्त बैंकों में लाड़ली बहनों के लिए अलग से काउंटर बनाएं जिससे कि बहनों का कार्य शीघ्र 10 तारीख के पूर्व हो सके। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों में लाड़ली बहनों को बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की जाए साथ में शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध कराएं।

RNVLive

उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना है और हमारी बहनों की खातों में 1000 रू. की राशि प्रतिमाह हस्तांतरित होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी लाड़ली बहनों के कार्य प्राथमिकता के साथ करें। कलेक्टर श्री आर्य ने लाड़ली बहनों से चर्चा के दौरान कहा कि आप सभी बहने चिंतित न हो आप सभी की बैंक के कार्य होंगे और समय सीमा पर होंगे। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैंकों में प्रतिदिन अपने अधीनस्थ अधिकारियों की ड्यूटी लगाएं जिससे बैंक में समय सीमा में कार्य संपन्न कराए जा सकें।