महापौर प्रतिनिधि डॉ तिवारी को बीजेपी के प्रमुख पद से हटाया गया, खेमों में मचा घमासान ?
सागर। सागर में सत्ताधारी पार्टी में घमासान मचा होना प्रतीत हो रहा है पार्टी के अंदर मची खेमेबाजी से इंकार नही किया जा सकता !
ताजा मामले में महापौर संगीता तिवारी के पति डॉ. सुशील तिवारी पर भाजपा पार्टी ने कार्रवाई की है। उन्हें पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के पद से हटा दिया गया है।
मामला, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के करीबी माने जाने वाले और सागर महापौर संगीता तिवारी के पति व प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने हालही में सोशल मीडिया पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर एक पत्र वायरल किया था। पत्र में अर्नगल टिप्पणी की गई थी। हालांकि कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया से उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट भी कर दी थी लेकिन तब तक मामला पार्टी हाईकमान तक पहुंच गया था। मामला सामने आते ही पार्टी ने 25 मई को डॉ. सुशील तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा था जिसका जवाब उन्होंने दिया और पार्टी हाईकमान से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था। लेकिन पार्टी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सागर महापौर पति डॉ. सुशील तिवारी द्वारा दिए गए कारण बताओ नोटिस के जवाब को संतोषजनक नहीं माना और कार्रवाई करते हुए गुरुवार को उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के दायित्व से मुक्त कर दिया है। उक्त पत्र कल देर रात से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा हैं।