जबलपुर। सटोरिया किंग माने जाने वाले दिलीप खत्री की नर्मदा रोड स्थित 2 मंजिला बड़ी दुकान को आज प्रशासन द्वारा जमींदोज कर दिया गया करीब तीन करोड़ रुपए की यह दुकान दिलीप खत्री ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा से अर्जित रकम से ही बनाई थी।
जानकारी के अनुसार कि सटोरिया दिलीप खत्री ने मकान को 20 फीट तक अवैध रूप से आगे बढ़ा रखा था। खत्री लंबे समय से फरार है, जिसके खिलाफ शहर के कई थानों में दर्जनों अपराध दर्ज है।