मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद आज जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल के विरुद्ध प्राप्त ज्ञापन में उल्लेखित बिंदुओं की जांच के लिए गठित जांच समिति को पुनर्गठित किया है। जांच समिति में दो और सदस्यों को शामिल किया गया है ।इस प्रकार अब जिला स्तरीय जांच समिति में 5 सदस्य स्कूल मामले की जांच करेंगे । जिन दो सदस्यों को शामिल किया गया है, उनमें डिप्टी कलेक्टर दमोह आरएल बागरी, उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल भावना दांगी शामिल है। इसके अलावा मोहित जैन तहसीलदार, पीके रैकवार जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान एवं रितु पुरोहित प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी दमोह भी शामिल है। उक्त पुनर्गठित जिला स्तरीय जांच समिति ज्ञापन में वर्णित शिकायतों के बिंदुओं की जांच के अतिरिक्त जांच के दौरान प्राप्त शिकायतों /विषयों की जांच भी करेगी । जांच पूरी होने के बाद प्रतिवेदन जिला कलेक्टर को कार्यालय को सौंपा जाएगा।
ख़ास ख़बरें
- 13 / 09 : जंगल में मिला युवक का फांसी पर झूलता शव, पुलिस जांच में जुटी
- 13 / 09 : सागर में लेखापाल की संदिग्ध मौत पर तनाव, चक्काजाम और हड़ताल, आरटीआई एक्टविस्ट पर आरोप
- 12 / 09 : सागर में छात्रों की पुस्तकें कबाड़ी को बेचने के आरोप में बड़ी कार्रवाई,कमिश्नर ने प्राचार्य कोनिलंबित किया
- 12 / 09 : सागर: भ्रष्टाचार प्रकरण में इन आरोपियों का न्यायालय में चालान पेश
- 12 / 09 : हंगामे के चलते केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम रद्द
दमोह के गंगा जमुना स्कूल के मामले में गठित जांच समिति में दो सदस्य और शामिल

KhabarKaAsar.com
Some Other News