कांग्रेस की नारी सम्मान योजना को लेकर घर – घर जाकर मुन्ना चौबे के साथ दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भरवाए फॉर्म
सागर। नारी सम्मान योजना एवं कांग्रेस के 5 सूत्रीय वादों को जनता के बीच में लेकर लगातार पहुंच रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे के साथ बुधवार को दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सागर शहर के शास्त्री वार्ड में घर – घर पहुंच कर नारी सम्मान योजना के 200 से अधिक फॉर्म भरवाए । जब कांग्रेस कार्यकर्ता नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवा रहे थे और कमलनाथ की योजनाओं की जानकारी दे रहे थे तब जनता में कांग्रेस के प्रति जबरदस्त माहौल और विश्वास देखने को मिला एवं भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ गुस्सा भी देखने को मिला । नारी सम्मान योजना को लेकर सागर शहर के शास्त्री वार्ड में पहुंचे पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे ने जनता से रूबरू होते हुए कहा कि हमारी सरकार बनते ही प्रत्येक महिला चाहे वह गरीब हो या अमीर सभी को 1500 रुपए प्रति महीना दिया जाएगा इसके साथ ही जो गैस सिलेंडर अभी 1100 रुपए में मिल रहा है वह हमारी सरकार बनते साथ ही 500 रुपए में दिया जाएगा एवम 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी और भी अन्य जनहितैषी योजनाओं को हमारी सरकार बनते साथ ही अमल में लाया जाएगा । इस दौरान शास्त्री वार्ड में घर – घर पहुंचकर नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाने वालों में शरद पुरोहित,युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे,शेरू भाईजान,शफीक राईन , रशीद चाचा,सागर साहु, जैद खान, धीरज वाल्मीकि,किशन ठाकुर,जय जाटव एवम आदि अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।