पत्रकार कल्याण महासंघ का प्रांतीय अधिवेशन जून में होगा, रहली में हुई बैठक सम्पन्न

जून माह में रहली में प्रादेशिक अधिवेशन की तैयारी
प्रदेश वा ब्लाक पधारिकारियो के बीच बनी सहमति

रहली। पत्रकार कल्याण महासंघ का प्रांतीय अधिवेशन रहली में ब्लाक इकाई द्वारा आयोजित करने की अनुमति मांगी गई थी गुरुवार रहली पधारे प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप दुबे द्वारा सहमति दी गई। एवं प्रादेशिक अधिवेशन के संबंध में चर्चा की उन्होंने बताया की ब्लाक इकाई एक बैठक आयोजित कर अधिवेशन की रूपरेखा तैयार करें उसमे जो कमी होगी उसमे सुधार किया जाएगा,अधिवेशन के पूर्व पहले ब्लाक के साथियों की सदस्यता अवश्य ही कराए जिससे निर्धारित समय में सभी के कार्ड तैयार हो सके और अधिवेशन दिवस को अतिथियों के द्वारा ही सभी को कार्ड वितरण किए जाए। इसके अतिरिक्त अतिथि चयन ब्लाक इकाई को जिमेदारी है।उन्होंने रहली में सदस्यता करने के लिए आशु दुबे को प्रभारी बनाया और एक सप्ताह में सदस्यता पूर्ण करने के निर्देश दिए। ब्लाक अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने बताया की पत्रकार कल्याण महासंघ पत्रकारों के हित में कार्य करने वाला संगठन है।

संगठन के निर्देशानुसार प्रादेशिक अधिवेशन आयोजित किया जाएगा शुक्रवार 2जून को ब्लाक इकाई की आवश्यक बैठक अधिवेशन वा सदस्यता अभियान को लेकर रखी गई है,सदस्यता पूर्ण होते ही ब्लाक इकाई का गठन किया जाएगा। बैठक में जिला पदाधिकारी सहित रहली इकाई से ब्रजेश वर्मा,पंकज शर्मा,प्रवीण सोनी,आशु दुबे,आयुष प्रजापति, जिला कार्यकारणी से पत्रकार नवीन रजक, शरद श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव पवन शर्मा, प्रदेश महासचिव गजेंद्र ठाकुर एवं अन्य सदस्य सम्मलित हुुुये।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top