अरुण यादव 2,3,4 जून को तीन दिवसीय सागर दौरे पर बीना मे परिवर्तन यात्रा को संबोधित करेगे
सागर। सागर जिला ग्रामीण अध्यक्ष डाक्टर आनंद अहिरवार ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एव पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव जी तीन दिवसीय सागर दौरे पर रहेंगे अरूण यादव जी 2 जून को भोपाल से प्रातः 8 बजे भोपाल से रवाना होकर 11 बजे सड़क मार्ग से बीना पहुंचेगे बीना पहुंचकर सर्वोदय चौराहे पर परिवर्तन यात्रा मे शमिल होगे 12 बजे अरूण यादव जी परिवर्तन यात्रा को संबोधित करेगे 2 बजे राजबाडा पैलेस बीना मे ब्लाक मण्डलम सेक्टर की एव सभी मोर्च संगठन की बैठक लेकर सभी जनप्रतिनिधि से संवाद करेगे साय 4 बजे राजबाडा पैलेस मे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे साय 5 से 7 वरिष्ठ कांग्रेस जनो से मुलाकात करेगे 7 बजे बीना से रवाना होकर 9 बजे सागर पहुचेगे रात्री विश्राम सागर सर्किट हाउस मे होगा।
संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने कहा कि 3 तारीख को प्रात: 10 बजे सर्किट हाउस सागर में अरूण यादव जी पत्रकार वार्ता को संबोधित करगे, 11बजे लक्ष्मीनारायण वाटिका में सागर विधानसभा की जिला ब्लाक मण्डलम सेक्टर सहित मोर्च संगठन की बैठक लेगे इसके उपरांत 1 से 2 बजे लक्ष्मीनारायण पैलिस मे स्थानीय कांग्रेस जनो से मुलाकात करेगे इसके उपरांत 3 से 6 बजे तक नरयावली विधानसभा मे सिनेसिटी परिणय हाल मे नरयावली विधानसभा मे जिला मंडलम सेक्टर मोर्चा संगठन की बैठक संबोधित करेंगे बैठक के बाद स्थानीय कांग्रेस नेता एव जनप्रतिनिधि से मुलाकात के बाद रात्री विश्राम सागर सर्किट हाउस मे 4 जून को प्रातः सागर से प्रस्थान 10 बजे रहली विधानसभा के लिए 11:30 बजे रघुनाथ गाडॆन रहली मे पत्रकार वार्ता 12 बजे रघुनाथ गार्डन मे रहली विधानसभा मे जिला ब्लॉक मण्डलम सेक्टर सहित निर्वाचन जनप्रतिनिधियों से मुलाकात 2 से 4 बजे तक स्थानीय कांग्रेस जनो से मुलाकात 5 बजे रहली से प्रस्थान भोपाल के लिए रात्री 9 बजे भोपाल विश्राम
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करने वालो मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव, सुनील जैन, वीरसिह यादव बीना रामकुमार पचौरी, संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर रामाकांत यादव, जितेंद्र सिंह चावला, मोती पटेल सहित वरिष्ठ कांग्रेस ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।