महंगाई से राहत और मील का पत्थर साबित होगी नारी सम्मान योजना – पचौरी

महंगाई से राहत और मील का पत्थर साबित होगी नारी सम्मान योजना – पचौरी

सागर। कांग्रेस द्वारा शुरू की जाने वाली नारी सम्मान योजना का फायदा दिलाने के लिए शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत जिला कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार पचौरी की मौजूदगी में शनीचरी वार्ड पार्षद ताहिर खान ने बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाओं से योजना के फार्म भरवाए।

शनीचरी वार्ड में योजना के फॉर्म भरवाने के दौरान अनेक महिलाओं ने कहा कि भीषण महंगाई के दौर में कांग्रेस और कमलनाथ द्वारा दी जाने वाली 1500 रु की सम्मान राशि तथा रियायती दर पर गैस सिलेंडर मिलने से सभी वर्गों की महिलाओं को राहत के साथ-साथ सम्मान के साथ जिंदगी के अवसर मिलेंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद सभी महिलाओं को 15 सौ रुपए की सम्मान राशि 500 रु में गैस सिलेंडर और 100 यूनिट फ्री बिजली देने की संकल्प के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के निर्देशन में सभी वार्डों में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाने का काम तेज गति से चल रहा है। जिले के ग्रामीण अंचलों में विधानसभा तथा ब्लॉक स्तर पर जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार द्वारा सभी स्तरों पर नारी सम्मान योजना के फॉर्म भेज कर उन्हें भरवाने का सिलसिला जारी है। शनीचरी वार्ड में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाने के दौरान अबरार सौदागर, अतीक खान, फारुख खान, ब्लॉक अध्यक्ष नारायण विश्वकर्मा, शैलू तोमर, जितेंद्र रोहन, मोनी केसरवानी, शोएब कुरैशी आदि ने उपस्थित होकर महिलाओं से फॉर्म भरवाने में सहयोग किया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top