विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर नगर निगम परिसर में एक विशाल जागरूकता संगोष्ठी आयोजित हुई

सागर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर नगर निगम परिसर में एक विशाल जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया था . यह संगोष्ठी नगर निगम सागर , राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन एवं बुंदेलखंड शासकीय मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान से आयोजित किया गया था.
तम्बाकू सेहत के लिए कितना खतरनाक है ये जानते हुए भी लोग इसके इस्तेमाल से परहेज नहीं करते। ऐसे में सेहत पर पड़ने वाले इसके खराब प्रभावों के बारे में जागरुकता बढ़ाने और दुनिया भर में तम्बाकू के इस्तेमाल को कम या बंद करने के लिए हर साल 31 मई को ‘वर्ल्ड नो टोबैको डे’ यानी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस को दुनिया भर के उन करोड़ों लोगों को जागरुक करने के लिए मनाया जाता है, जो इसके नुकसान को जानते हुए भी इसे खाने से घबराते नहीं। इसका मकसद लोगों को तम्बाकू के इस्तेमाल से जुड़े स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के बारे में याद दिलाना है, जिसमें फेफड़े का कैंसर, हार्ट डिजीज, सांस की बीमारी समेत कई और गंभीर बीमारियां शामिल हैं।
इस वर्ष, 2023, विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम ” हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं ” है, जिसका उद्देश्य तंबाकू उत्पादकों को विपणन विकल्पों और उत्पादन विकल्पों के बारे में जागरूकता प्रदान करके टिकाऊ और पौष्टिक फसलों को अपनाना है।
इस संगोष्ठी को महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने संबोधित करते हुए जल्द से जल्द तंबाकू त्यागने का लोगों से अहवाहन किया . डॉ तल्हा साद ने तम्बाकू सेवन से उत्पन्न होने वाली विभिन्न बीमारियों और उनके गंभीर दुष्परिणाम को विस्तृत तौर पे बताया . मुँह के कैंसर से लेकर पेट, लिवर , पेफड़े और पैंक्रियास के कैंसर भी तंबाकू से हो सकते हैं. डॉ सिरोठिया ने भी संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सभी पार्षदों से अपने छेत्र में तंबाकू उन्मूलन पर लगातार काम करने का आग्रह किया. महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने तंबाकू निषेध के कार्यक्रम को नगर निगम से शुरू करने की पहल की और उपस्थित सभी कर्मचारियों से जल्द से जल्द तंबाकू त्यागने का सकल्प लिया।
इस संगोष्ठी में नगर निगम के पार्षद , कर्मचारी और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अनेक डॉक्टरों ने हिस्सा लिया।
डॉ सुमित रावत , डॉ सुशील गौर , डॉ राघव गुप्ता , डॉ संजय प्रसाद , डॉ राघव गुप्ता , डॉ भूपेन्द्र रोहित ,डॉ राकेश माहोर इत्यादि उपस्थित थे .
मंच संचालन मेडिकल कॉलेज से अनुपम बोहरे ने किया .

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top