ओलावृष्टि से पान बरेजे हुए नष्ट पीड़ित किसानों ने दिया तहसीलदार

बेमौसम बारिश ओलावृष्टि होने के कारण पान बरेजे हुए नष्ट पीड़ित किसानों ने दिया राहत राशि के लिए केसली तहसीलदार को आवेदन

केसली। ग्राम सहजपुर में बीते कुछ दिन पूर्व बेमौसम बारिश ओलावृष्टि के होने से पान उगाने बाले किसानों के बरेजों में काफी नुकसान पीड़ित किसानों ने बताया कि जो पान उगायें जाते हैं उसमें बहुत मेहनत से पहले बरेजे बनाये जाते हैं

 

फिर तप्ती धूप में सुरक्षा जल से सिंचाई फिर महीनों के बाद पान उगने की आशा रहती है पर इस वर्ष बेमौसम प्रकृति प्रकोप वारिस ओलावृष्टि से इस बार पान के बरेजे तेज आंधी तूफान के कारण नष्ट हो गये पीड़ित किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से राहत राशि के लिए मांग की है कहा जल्द से जल्द हमारे लिए मुख्यमंत्री राहत राशि प्रदान करें ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top