सूने मकान में फिर सेंधमारी, सोने चाँदी के आभूषण नकदी चोरी

सागर। चोरो ने फिर एक सूने मकान को निशाना बना दिया, बता दें बीते दिनों नगर में जगह जगह चोरी सामने आई है बहेरिया के गोर नगर, मोतीनगर के भाग्योदय इलाके ओर अब मकरोनिया जो कि चोरो का गढ़ माना जाता हैं।

ताजा मामले में मकरोनिया इलाके में पद्माकरनगर एमआईजी 32 में फार्मासिस्ट के । चोर ताला और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और नकद व सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटनाक्रम के समय घर पर ताला लगा था। माता-पिता पार्टी में गए थे। वहीं बेटा सांची गया हुआ था। बेटा घर लौटा तो वारदात सामने आई। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

फरियादी फार्मासिस्ट नीतेश अग्रवाल निवासी पद्माकर नगर एमआईजी 32 ने थाने पहुंचकर शिकायत में बताया कि मैं अपनी कार से निजी काम के लिए सांची गया था। घर पर मेरे पापा ब्रजेश अग्रवाल और मम्मी थी। सांची में काम पूरा करने के बाद मैं सागर लौटा। घर गया तो ताला लगा हुआ था। पापा को फोन लगाकर जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वे 100 ब्लू पार्टी हाउस मकरोनिया में दोस्त की पार्टी में शामिल होने आए हैं। घर पर ताला लगा हुआ है और चाबी मेरे पास ही है। तब मैं चाबी लेने के लिए गया ।

चाबी लेकर वापस रात करीब 10 बजे घर लौटा। मुख्य गेट का ताला खोला तो गेट की कुंडी अंदर से बंद थी। जिसे हाथ अंदर डालकर खोला। जैसे ही घर के अंदर पहुंचा और देखा तो नीचे वाली मंजिल के कमरे का दरवाजा टूटा पड़ा था। संदेह होने पर ऊपर वाली मंजिल पर गया और कमरे में देखा तो ताला टूटा था। पापा के बेडरूम का सामान बिखरा पड़ा था। लोहे की अलमारी का लॉकर टूटा था और सामान फैला था। ड्रेसिंग रूम में गया तो वहां रखीं तीनों अलमारी टूटी थी और सामान फैला था। जिसके बाद मैंने अपने रूम में जाकर देखा तो मेरी अलमारी की ड्राज निकली हुई थी जो पूजा वाले रूम में पड़ी मिली। चोरी होने पर तत्काल माता-पिता को सूचना दी। जिसके बाद वे घर आए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top