एक नाबालिक विकलांग बच्ची रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म एक पर अकेली बैठी मिली है यह बच्ची हाथ पैर से पूर्णत विकलांग है अपना स्वयं का भी कोई कार्य नहीं कर पाती है संभवत यह अपने परिवार से स्टेशन पर बिछड़ गई है
सागर–/विशेष किशोर पुलिस इकाई सागर की ज्योति तिवारी ,चाइल्ड लाइन की शुषमा
यादव, वर्षा ठाकुर मोनू मोरिस द्वारा डायल 100 की मदद से शहर के संभावित सभी स्थानों पर बच्ची को लेकर गए परन्तु कही भी इसके परिवार की जानकारी नही मिल सकी है…
अभी बच्ची को संजीवनी बाल आश्रम रजाखेड़ी में रखा गया है बच्ची के परिवार के बारे में किसी के पास भी कोई जानकारी हो तो पुलिस कंट्रोल रूम सागर 9479997611 ,या विशेष पुलिस इकाई की ज्योति तिवारी के मोबाईल नम्बर 9329104075 पर सूचित करने का कष्ट करें