डेयरी संचालकों को शहर से बाहर डेयरी विस्थापन करने मान मनौव्वल जारी

शहर को पशु विचरण मुक्त करने कवायद

डेयरी संचालकों को शहर से बाहर डेयरी विस्थापन करने मान मनौव्वल जारी

सागर। जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सागर शहर को पशु विचरण मुक्त क्षेत्र घोषित होने के बाद पशुओं को पकड़ने एवं डेयरियों को शहर से बाहर करने कवायद की जाने लगी हैं जिसके तहत् मंगलवार को भी शहर के 5 वार्डो में रामपुरा, चंद्रशेखर, इतवारी, गांधीचौक एवं नरयावली नाका वार्ड में संचालित 12 डेयरियों को विस्थापन स्थल रतौना में ले जाने हेतु मान मनौव्वल तथा इस दौरान सभी डेयरी संचालकों को 3 दिन का समय दिया गया निर्धारित समय अवधि के उपरांत अगर संबंधित डेयरी संचालक विस्थापन स्थल पर नहीं पहुॅचेंगे तो उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही के संकेत हैं

नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा है कि नगर निगम कार्यालय में जिन डेयरी संचालकों के द्वारा अभी तक पंजीयन नहीं कराया था तथा जिन डेयरी संचालकों द्वारा पंजीयन उपरांत प्लाट आवंटन हेतु राषि जमा नहीं की थी उनकी सुविधा हेतु 4 काउंटर प्रारंभ किये गये है इसलिये जिन पशुपालकों का अभी तक पंजीयन नहीं हुआ है वे तत्काल पंजीयन करा लें तथा प्लाट आवंटन हेतु राषि जमा कर दें जिससे उन्हें डेयरी विस्थापन स्थल रतौना में प्लाट आवंटन की कार्यवाही की जा सकें।

Scroll to Top