क्षेत्र में नशे के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही पर डीएसपी पूजा शर्मा का हुआ सम्मान
सागर। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवरी सुश्री पूजा शर्मा ने अपने अनुभाग में नशे के खिलाफ सख्ती से कार्यवाहियां कराई हैं जिसके फलस्वरूप इलाके में अवैध शराब व अन्य नशे की सामग्री पर काफी हद तक अंकुश लगा हैं बता दें
उन्होंने थाना स्तर पर विशेष टीम बना कर देवरी अनुभाग में अवैध शराब बिक्री एवं नशे के विरुद्ध अभियान चलाया हैं जिससे क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियों पर रोकथाम हुई है एवं उनके द्वारा नशा मुक्ति अभियान भी चलाया गया है जिससे क्षेत्र के लोगो में नशा मुक्ति हेतु जागरूकता बढ़ी है डीएसपी पूजा शर्मा द्वारा क्षेत्र में नशे के विरुद्ध किए गए अच्छे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 28 मई को उन्हें सामाजिक संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है। सुश्री शर्मा द्वारा बताया गया की नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान लगातार जारी रखा जाएगा पुलिस अधीक्षक महोदय के विशेष निर्देश हैं जिसपर हम लोग कार्य कर रहे हैं।