सागर। मालवाहक वाहनों में सवारी परिवहन थमने का नाम नही ले रही, जिससे हादसे हो रहे हैं।
ताजा मामला सागर के खुरई का सामने आया है जहाँ आज सुबह 25 तेंदूपत्ता श्रमिक एक मालवाहक ऑटो में सवार थे खुरई थाना अंतर्गत नरेन नदी के पुल के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे मौके पर ही 2 लोगो की मौत हो गयी, मौके पर मौजूद 108 एम्बुलेंस ने खुरई अस्पताल पहुँचाया घायलों को, 7 गंभीर घायल सागर मेडिकल कॉलेज रिफर किये गए हैं।