पद्मश्री रामसहाय पांडे के परिवार सदस्यों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज

पद्मश्री रामसहाय पांडे के परिवार सदस्यों के बीच मारपीट

दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज

सागर। थाना मोतीनगर क्षेत्र कनेरा देव में निवासरत पद्मश्री रामसहाय पांडेय के परिवार के सदस्यों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने सामने हुए और जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष के तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। विवाद होते देख मौके पर लोग जमा हो गए। बीचबचाव कर मामला शांत कराया गया। मामले में दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर शिकायत की है।

पुलिस ने बताया कि फरियादी नरेंद्र कुमार पांडे उम्र 69 साल निवासी ग्राम कनेरादेव ने शिकायत में बताया कि मैं घर के बाहर था। उसी समय विष्णु प्रसाद पांडे, शुभम पांडे, सोमू पांडे जमीन विवाद पर से गालीगलौज करने लगे । गालियां देने से मना किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। बीचबचाव करने आए भृगु और सोनम पांडेय से भी मारपीट की गई। मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को बीएमसी में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं मारपीट में रामसहाय पांडेय के बेटों ने नरेंद्र और उनके बेटे, बहू पर मारपीट का आरोप लगाया। थाने में इसकी शिकायत की गयी हैं मामले में दोनों पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top