ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक,महिला सहित बच्चे की मौत
बांदरी। बांदरी थाना अन्तर्गत बाईपास नेशनल हाईवे एनएच 44 पर बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार पुरुष प्रेम पटेल उम्र 35 वर्ष महिला मंजिली बाई उम्र 42 वर्ष बच्चा दिव्यांश 2 वर्ष जिनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे बाइक सवार बांदरी से मेहर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक (आरजे 11जीबी 9050) की चपेट में आया। जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार युवक,महिला सहित बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि बाइक पर 3 लोग सवार थे जिसमें एक पुरुष,एक महिला,एक बच्चा सवार था जिसमें युवक की मौके पर मौत हो गई बच्चे और महिला गंभीर रूप से घायल हो गये थे।घायल को 100 डायल की मदद से सागर रेफर कर दिया गया जिनकी उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई आपको बता दें अभी मृतक की पहचान पुरुष झिला बरोदिया का निवासी था और महिला बच्चे पिठौरिया के निवासी थे।और घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। जिसकी तलाश में बांदरी पुलिस जुटी है।