वर्चुअल कार्यक्रम के साथ नगर निगम ने 3 कॉलोनी में वैध प्रमाण पत्र वितरित किये

मुख्यमंत्री द्वारा अवैध कॉलोनियों का नियमितीकरण

वर्चुअल कार्यक्रम के साथ नगर निगम ने तीन कॉलोनी को वैध प्रमाण पत्र वितरित किये

सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से नगरीय क्षेत्र की अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण एवं नागरिक अधोसंरचना विकास एवं भवन अनुज्ञा प्रदाय करने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने हेतु नगर निगम सागर द्वारा बालाजी नगर कॉलोनी अंबेडकर वार्ड में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ,निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला एवं पार्षदों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

मुख्यमंत्री के वर्चुअल प्रसारण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महापौर ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि संपूर्ण प्रदेश के नगर निगम- नगर पालिका की 2022 तक की अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है जिनके वैध होने के पश्चात यहां निवास करने वाले नागरिकों को भी शासन के नियमानुसार दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होने लगेगी जिसके लिए यहां के निवासी वर्षों से परेशान थे, परंतु अब कालोनियों के वैध हो जाने से इन कालोनियों में अधोसंरचना विकास के कार्य होंगे और नागरिकों को सुविधाएं मिलेगी जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।

नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने इस दिन को महत्वपूर्ण दिन बताते हुए कहा कि 2022 तक की अवैध कालोनियाँ वैध होगी और वहां रहने वाले नागरिकों को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं प्राप्त होगी । उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वे जहां निवास करें वहां पानी, बिजली ,रोड ,नाली, सीवर लाइन सहित समस्त आंतरिक बाहृय विकास कार्य हो, लेकिन कालोनियों के अवैध होने से यहां के निवासी इन सुविधाओं से वंचित थे। अब कालोनियां वैध होने से यह सारी सुविधाएं प्राप्त होने लगेगी। इन कालोनियों में भवन अनुज्ञा और वैध संबंधी कार्रवाई को तेजी से पूर्ण करने के लिए नगर निगम कार्यालय में एक पृथक से कॉलोनी सेल गठित किया गया है जहां पर रहवासी संपर्क कर सकते हैं साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वह कालोनियों में प्लाट लेने के पहले यह पता लगा ले कि यह कॉलोनी अवैध तो नहीं है और अगर अगर अवैध है तो उसमें प्लाट न खरीदें।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य, नगर निगम अधिकारी कर्मचारी और कॉलोनी निवासी उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top