अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम स्तर तक योग/ध्यान शिविरों का आयोजन जिले के समस्त विकासखंडों में 24 मई से प्रारंभ होगें शिविर
सागर। म.प्र. जन अभियान परिषद् एवं हार्टफुलनेस फाउंडेशन हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में एकात्म अभियान “हर दिल ध्यान- हर दिन ध्यान“ संचालित किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत सभी शहारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य हेतु यौगिक प्राणाहुति सहित ध्यान शिविर आयोजित किये जा रहे है। अभियान के अंतर्गत 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सम्पूर्ण प्रदेश में न्यूनतम एक करोड़ नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने का लक्ष्य संबंधित संस्था द्वारा निर्धारित किया गया है।
सागर जिले के समस्त विकासखण्डों में 24 मई से रूट चार्ट अनुसार योग / ध्यान कार्यक्रम प्रारंभ किया जायेगा। प्रत्येक ब्लाक को 5 सेक्टरों में बांटा गया है, उन सेक्टरों में हार्टफुलनेस हैदराबाद फाण्डेशन के योग प्रशिक्षक द्वारा कार्यक्रम की पूर्व तैयारी हेतु प्रशिक्षकों द्वारा ग्राम स्तर पर ध्यान, प्राणायाम, आसन, योग का प्रशिक्षण सार्वजानिक स्थलों पर दिया जायेगा। म.प्र. जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक विकासखण्ड स्तर पर समन्वय सह नोडल अधिकारी रहेगे।
शिविर कार्यक्रम को ग्राम स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन कराने के लिये ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिका, स्वःसहायता समूह, स्वच्छता ग्राही के सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है, कार्यक्रम के लिये प्रत्येक ग्राम से आमजन की सहभागिता हेतु लिंक ीजजचेरूध्लवहउींवजेंअउचण्पद पर पंजीयन भी कराया जा सकेगा।
ख़ास ख़बरें
- 20 / 08 : विधायक और सांसद ने केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री से यह सड़क चौड़ीकरण एवं ओवरब्रिज शाखा विस्तार की रखी मांग
- 20 / 08 : कायस्थ समाज ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
- 20 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर निजी विद्यालयों का निरीक्षण दूसरे दिन भी जारी
- 20 / 08 : MP: कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, कलेक्टर न मिलने पर कुत्ते को सौंपा गया ज्ञापन
- 20 / 08 : कलेक्टर ने किया भू-अर्जन शाखा का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम स्तर तक योग/ध्यान शिविरों का आयोजन
KhabarKaAsar.com
Some Other News