विधायक जैन ने क्षत्रिय समाज की वाहन रैली का तीन बत्ती पर किया स्वागत

विधायक जैन ने क्षत्रिय समाज की वाहन रैली का तीन बत्ती पर किया स्वागत

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल जयंती के अवसर पर क्षत्रिय समाज द्वारा निकाली गई वाहन रैली का तीन बत्ती पर मंच लगाकर स्वागत किया,उन्होंने छाछ एवं जल पिलाकर सभी का स्वागत किया। विधायक जैन के साथ स्वागत करने वालों में शैलेश केसरवानी विक्रम सोनी, पराग बजाज ,श्रीकांत जैन, अमित बैसाखिया, भरत ठाकुर, एड अनिल सिंह, कैलाश हसनी ,नितिन सोनी, कृष्णकुमार पटेल, राहुल नामदेव, अमित नामदेव, पराग जैन, डा राहुल जैन, बंटी जैन,गगन साहू, जय सोनिया सोरभ ठाकुर राजेश अग्रवाल मनोज चतुर्वेदी श्याम चौबे उपस्थित थे

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top