MP: हालही में RBI ने 2 हजार के नोट बंद करने की घोषणा का ख़ासा असर सामने आने लगा है, 2 हजार के नोट चलन से बाहर करने पर अब बैंक में गहमागहमी भी बढ़ गई है। कई लोगों के पास ऐसे नोटों की संख्या ज्यादा है। बैंक अधिकारियों की मानें तो 2 हजार के ज्यादातर नोट लोगों ने बैंकों के लॉकर में रखे थे। देशभर में 2 हजार के ऐसे करोड़ों के नोट लॉकर में रखे हैं। यही कारण है कि बैंकों में इन दिनों लॉकर खुलाने आनेवालों की संख्या कई गुना बढ़ गई है, मिली जानकारी के अनुसार सामान्य दिनों के मुकाबले इन दिनों बैंकों में लोग लॉकर खोलने के लिए ज्यादा आ रहे हैं। ये सभी लोग संभवत: लॉकर में रखे 2 हजार के नोट निकालने आ रहे हैं और 2 हजार के नोट अपने साथ ले जा रहे हैं।

