लाड़ली बहनों के खाते का आधार व डीबीटी कराने बैंकों में खुले विशेष काजन्टर 30 मई के पहले कराना जरूरी – कलेक्टर श्री आर्य
सागर। लाड़ली बहना योजना के लाभ के लिए उनके बैंक खाते का आधार से लिंक तथा डीबीटी जरूरी होने से जिले में कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सभी बैंकों में विशेष काउंटर खोले गए है ताकि 10 जून को पात्र आवेदको के खाते में राशि पहुँच सके।
कलेक्टर श्री आर्य ने उन लाड़ली बहना आवेदको से अपील की है कि जिन बहनों के खाते में आधार लिंक व डीबीटी सुविधा नही है वह तत्काल बैंक पहुँचकर अपने खाते में यह दोनों सुविधाएं जुड़वा लें तथा जिन बहनों के बैंक खातों में पहले से ही यह सुविधा है उन्हें इस कार्य के पुनः बैक जाने की जरूरत नहीं है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जिले में 4 लाख 14 हजार से अधिक लाड़ली बहनों ने ऑन लाइन फार्म जमा किये है जिनमें से वर्तमान में 362108 के खाते आधार से जुड़े हैं एवं 3 लाख 57 हजार 897 के डीबीटी लिंकेज है अर्थात अभी 51 हजार 952 बहनें आधार से शेष तथा 56 हजार 163 बहनों का डीबीटी लिंकेज शेष है जिनके लिए लीड बैंक अधिकारी व समस्त शाखा प्रबंधकों को कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सर्वोच्च प्राथमिकता से तीव्र स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं तथा कोई भी पात्र लाड़ली बहन के आधार व डीबीटी बैकिंग लिंकेज शेष रहने पर सम्बन्धित बैंक प्रबंधन का उत्तदायित्व निर्धारण की चेतावनी दी है।
ख़ास ख़बरें
- 20 / 08 : विधायक और सांसद ने केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री से यह सड़क चौड़ीकरण एवं ओवरब्रिज शाखा विस्तार की रखी मांग
- 20 / 08 : कायस्थ समाज ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
- 20 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर निजी विद्यालयों का निरीक्षण दूसरे दिन भी जारी
- 20 / 08 : MP: कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, कलेक्टर न मिलने पर कुत्ते को सौंपा गया ज्ञापन
- 20 / 08 : कलेक्टर ने किया भू-अर्जन शाखा का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
लाडली बहना योजना: बैंकों में खुले विशेष काजन्टर 30 मई के पहले कराना जरूरी – कलेक्टर श्री आर्य
KhabarKaAsar.com
Some Other News