रेड यलो स्पाॅट क्लीनिंग दिवस कार्यक्रम संपन्न, स्वच्छता अभियान की शुरुआत
मकरोनिया। मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान के तहत नरयावली विधायक इंजी प्रदीप लारिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार द्वारा वार्ड क्रमांक 08 रजाखेडी मुक्ति धाम दुर्गानगर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 08 राजाखेड़ी मुक्तिधाम मे आज दिनाक 20/05/2023 दिन शनिवार को सुबह 8:00 बजे विशेष सफाई अभियान के तहत माननीय नरयावली विधायक इंजी प्रदीप लारिया जी एवं नगर पालिका मकरोनिया अध्यक्ष मिहिलाल अहिरवार द्वारा विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई जिसमें उन्होंने मुक्तिधाम के आसपास सफाई व्यवस्था पेड़ पौधे लगाना एवं बैठने के लिए कुर्सी व्यवस्था आदि को व्यवस्थित करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये तथा यह भी निर्देश दिए कि यह अभियान रुकना नहीं चाहिए लगातार जारी रहना चाहिए प्रत्येक वार्ड में सफाई अभियान जारी रहे एवं मकरोनिया को स्वच्छता में नंबर वन बनाया जाए इस अवसर पर नगर पालिका मकरोनिया के समस्त पार्षद गण बलवंत सिंह ठाकुर विवेक सक्सेना, नरेंद्र सिंह ठाकुर, राजा रिछारिया, सोनू यादव, मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाह, मुकेश पटेल, सुनील तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ऋषिकांत यादव स्वच्छता नोडल अधिकारी नगर पालिका कर्मचारी जनप्रतिनिधि गण एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे है।