युवक को दिन दहाड़े मारी गोली,CCTV में घटना कैद
छतरपुर। युवक को दिन दहाड़े मारी गोली, CCTV में घटना कैद, कोतवाली थाना क्षेत्र के अंजनी ट्रांसपोर्ट के सामने की घटना, रामकुमार पटैरिया को पेट मे मारी पिस्टल से गोली, परिजनों ने नीलू तिवारी पर लगाये गोली मारने के आरोप, मैगजीन मौके पर छोड़ कर भागे हमलावर, पुरानी रंजिश के चलते मारी गोली वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुँची आरोपियों की तलाश जारी।