शासकीय शालाओं में अध्ययनरत् छात्रों का काउंसलिंग मेला 5 अप्रैल से होगा शुरू, छात्र ले सकते हैं इसका लाभ..
सागर–/ शासकीय शालाओं में अध्ययनरत् छात्रों का काउंसलिंग मेला 5 से 15 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को जिले के हाई एवं हायर सेकेण्डरी प्राचार्यों की बैठक उत्कृष्ट विद्यालय सागर में आयोजित की गई जिसमें नोडल अधिकारी आरके वैद्य, मास्टर ट्रेनर नीलेष चौबे एवं रविन्द्र जैन ने कैरियर काउंसलिंग मेला के बारे में विस्तार से जानकारी दी![]()
![](https://khabarkaasar.com/wp-content/uploads/2019/04/PicsArt_04-01-05.22.59-1.jpg)
उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा 11वी में प्रवेश हेतु उनके अभिरूचि एवं अभिक्षमता की रिपोर्ट के आधार पर काउंसलिंग के माध्यम से उनके विषय चयन के बारे में बताया जाएगा। विद्यालय में सत्र 2018-19 में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत जिन्होेेंने अभिरूचि अभिक्षमता परीक्षण दिया था कि रिपोर्ट स्कूल की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध है। इसको छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट कार्ड निकालकर प्रदान करें। जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त प्राचार्यों को निर्देष दिए है कि 5 से 15 अप्रैल में आयोजति कैरियर काउंसलिंग मेला में समुचित व्यवस्थाएं बनाकर मेला सम्पन्न कराएं।