मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान
वार्डों में लगे शिविरों में नगर निगम ने 1419 आवेदनों का निराकरण किया
नागरिकों की सुविधा हेतु अवकाश के दिनों में भी लगेंगे शिविर – निगम आयुक्त
सागर। शासन के आदेश अनुसार नगर निगम द्वारा 16 मई से 25 मई तक नगर के समस्त 48 वार्डों में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (द्वितीय चरण ) के तहत लगाए गए शिविरों में नागरिक नगर निगम की सेवाओं का लाभ लेने के लिए शिविरों में पहुंच रहे हैं, जिसको देखते हुए नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने अवकाश के दिनों (शनिवार- रविवार- सोमवार ) को भी शिविर प्रारंभ रखने के निर्देश दिए हैं। इन शिविरों के माध्यम से अभी तक 1419 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनका निराकरण कर दिया गया है। नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने नागरिकों से अपील की है कि शासन द्वारा चिन्हित 67 सेवाओं से संबंधित आवेदन पत्र शिविर में दे सकते हैं जिनका नियमानुसार निराकरण किया जाएगा।
शिविरों में नगर निगम के कर संग्राहक, सफाई दरोगा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा नगर निगम की सेवाओं के अलावा शासन द्वारा चिन्हित 67 सेवाओं के लिए भी आवेदन लिए जा रहे हैं तथा नगर निगम से संबंधित सेवाओं का त्वरित नियमानुसार निराकरण किया जा रहा है ।
इन स्थानों पर लगाये गए हैं शिविर
डॉ. हरिसिंह गौर वार्ड तहसील देवी मंदिर के पास, इंदिरा नगर वार्ड सिंधी धर्मशाला, सिविल लाइन वार्ड पार्षद कार्यालय लाल स्कूल के सामने, मधुकर शाह वार्ड बढ़िया तिगड्डा सामुदायिक भवन, शिवाजी नगर वार्ड रिमझरिया मंदिर परिसर, गोपालगंज बाढ़ झंडा चौक एवं लाल स्कूल ,वृंदावन वार्ड सांसद कार्यालय परिसर, कृष्णगंज वार्ड बीजासन मंदिर हाल, शनिचरी वार्ड गौर जन्मस्थली ,परकोटा वार्ड श्री साईं मंदिर, लाजपत पुरा वार्ड सामुदायिक भवन ,शुक्रवारी वार्ड पार्षद कार्यालय ,दयानंद वार्ड पार्षद कार्यालय ,तिलकगंज वार्ड पार्षद कार्यालय, भगवान गंज वार्ड गुरु रविदास सामुदायिक भवन ,विट्ठल नगर वार्ड हनुमान मंदिर परिसर ,गुरु गोविंद सिंह वार्ड अंबेडकर धर्मशाला गणेश मंदिर, सुभाष नगर वार्ड संत रविदास भवन, तुलसी नगर वार्ड ,अंबेडकर खुशीपुरा मोमिनपुरा मदरसा, शास्त्री वार्ड जैन धर्मशाला, संत कंवर राम वार्ड पार्षद कार्यालय, संत रविदास वार्ड पार्षद कार्यालय कांच गोदाम के सामने, भगत सिंह वार्ड पद्माकर सभागार,वल्लभ नगर वार्ड बड़ी माता मंदिर परिसर मोतीनगर नगर वार्ड माता मडिया के पास, चंद्रशेखर वार्ड पठा मंदिर आंगनबाड़ी ,कटरा वार्ड पद्माकर स्कूल ,जवाहरगंज वार्ड पं. मोतीलाल स्कूल, रामपुरा वार्ड पुत्री कन्याशाला, इतवारी वार्ड नीलकंठ मंदिर के पास, गांधी चौक वार्ड छोटी बरिया के नीचे रविशंकर वार्ड पार्षद कार्यालय, नरयावली नाका वार्ड कोमल चक्की के सामने, मोहन नगर वार्ड बब्बू महाराज की मढ़िया, राजीव नगर वार्ड पटेल मंदिर परिसर, विवेकानंद वार्ड सूर्य विजय अखाड़ा, संत कबीर वार्ड पार्षद कार्यालय, केशवगंज वार्ड इमाम चौक आंगनबाड़ी के पास, सूबेदार वार्ड गोपाल मंदिर एवं शीतला माता मंदिर ,चकराघाट सोनी धर्मशाला, बरियाघाट वार्ड जन जन पुकार प्रेस, लक्ष्मीपुरा वार्ड मोराजी स्कूल, पुरव्याऊ वार्ड पार्षद कार्यालय, काकागंज वार्ड मोंगा बंधान के पास, पंतनगर वार्ड कोरी धर्मशाला, तिली वार्ड चौरसिया धर्मशाला, बाघराज वार्ड श्री साईं राम पेट्रोल पंप ,अंबेडकर वार्ड बालाजी व्यायामशाला ।
नगर निगम की सेवाएं -शिविर में नगर निगम से संबंधित सेवाओं में जहां तकनीकी रूप से साध्य हो वहां नये नल कनेक्शन के लिए मांग पत्र अनुसार राशि जमा करने पर नया नल प्रदान करना हैंड पंप -ट्यूबवेल का सुधार भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र फायर एनओसी 1. अस्थाई 2.नवीनीकरण, ट्रेड लाइसेंस , विकास अनुज्ञा के समय- सीमा का विस्तार ,अविवादित संपत्ति का नामांतरण( मृत्यु प्रकरण )अविवादित संपत्ति का हस्तांतरण क्रेता विक्रेता के मध्य आपसी विक्रय विलेख उपरांत, भवन निर्माण हेतु स्वीकृति आदेश जारी करना (आवासीय) आदेश ,नोड्यूज प्रमाण पत्र, जारी करना जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करना, जहां तकनीकी रूप से साध्य हो वहां पर नया सीवर कनेक्शन प्रदाय करना आदि शामिल है।