मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना वर्ष 2023 को लेकर जिले कृषकों में भारी उत्साह
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ब्याज माफी योजना का शुभारंभ 14 मई को जिला सहकारी बैंक से सम्बद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति केरबना से किया गया। इस योजना से कृषकों में भारी उत्साह है। जिले में विगत 3 दिवस में जिले के 30000 से अधिक किसानों ने ब्याज माफी हेतु अपने आवेदन सोसायटियों में जमा करा दिए हैं। किसान आपस में चर्चा कर योजना के लाभ के संबंध में जानकारियाँ प्राप्त कर ब्याज माफी हेतु आवेदन कर रहे हैं । सोसायटी के कर्मचारियों द्वारा किसानों की सुविधा हेतु गांव-गांव जाकर डिफाल्टर किसानों के ब्याज माफी योजना के आवेदन प्राप्त कर रहे हैं । सागर जिले में 178 कृषि सोसायटियों के 51656 कृषक डिफाल्टर हैं, जिनकी कुल ब्याज राशि रू. 7682.48 लाख माफ होना है । योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अपना ब्याज माफी आवेदन फार्म की सारी जानकारी सोसायटी द्वारा प्रकाशित डिफाल्टर सदस्यों की सूची में उपलब्ध हैं। आवेदन किसान को केवल अपना आधार नम्बर और मोबाईल नम्बर की जानकारी भरकर आवेदन पर हस्ताक्षर करना है । योजना का लाभ केवल उन्ही कृषकों को प्राप्त होगा जिनके द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरे गये हो । सोसायटियों के माध्यम से ब्याज माफी के आवेदन फार्म निशुल्क प्राप्त किये जायेगें।
किसानों से अपील है कि जिन किसानों ने अभी तक अपना आवेदन सोसायटी में जमा नहीं किया हैं। सभी किसानों ब्याज माफी का आवेदन जल्द से जल्द आपनी सोयाटियों में जाकर जमा करायें।